केएल राहुल का पर्पल पैच जारी है. केएल राहुल ने एक बार फिर भारत के लिए अहम पारी खेली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पचास लगा दिया. केएल राहुल ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक लगाया. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने एक सिंगल लेकर अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, इसके बाद केएल राहुल को कई गेंद खेलने का मौका नहीं मिला. दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. और दबाव केएल राहुल के कन्धों पर आया. लिहाजा, बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में केएल राहुल ने अपना विकेट गंवा दिया. केएल राहुल ने महज 37 गेंदों पर अर्धशतक जमाया.
Team India batsman KL Rahul, who won the Orange Cap in IPL 2020, continued his superb form in T20 cricket as he smashed a sublime half-century to rescue the Men in Blue in the opening T20I against Australia on Friday in Canberra. Rahul, who came out to open after India were put to bat first, anchored India’s innings as he failed to find support from the other end. The 28-year-old hit 51 off 40 balls, which included five fours and a six. The Karnataka batsman was removed by Moises Henriques in the 14th over.
#KLRahul #INDvsAUS #TeamIndia